मुंबई, 04 दिसंबर (वेबवार्ता)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने नागपुर में अपनी आगामी फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
अमिताभ ने सोमवार शाम ट्विटर पर अपनी तस्वीरें साझा कर लिखा, ”झुंड’ के लिए नागपुर में हूं। मराठी ब्लॉक बस्टर ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज की पहली हिंदी फिल्म ..आकर्षण का केंद्र और नागपुर भौगोलिक ²ष्टि से भारत का केंद्र। दो केंद्र मिल रहे हैं।
गोहत्या के शक पर बुलंदशहर में भड़की हिंसा, पुलिस इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत
नागराज मंजुले के निर्देशन में बन रही ‘झुंड’ कथित तौर पर स्लम सॉकर्स के संस्थापक विजय बारसे के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में होंगे जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।